रांची : झारखंड की राजधानी रांची से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. मामला नरकोपी थाना क्षेत्र और गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के वनटोली आश्रम से सटे चट्टी रोड का है जहां मठ पहाड़ के समीप एक अर्द्धनिर्मित घर से पुलिस ने एक युवती का जला हुआ शव बरामद किया है. बताया जाता है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी है. इसके बाद शव की पहचान मिटाने के लिए आग लगा दी गई. शव का अधिकांश हिस्सा जल गया है.
पत्थर से कूचकर हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक, युवती की उम्र 18 से 20 साल के करीब बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक किसी गांव से युवती को पकड़कर लाए थे। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। फिर पत्थरों से कूच-कूचकर उसकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने पहचान मिटाने के लिए उसके शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। मौके से शराब की बोतलें व पेट्रोल की शीशी बरामद हुई है।