दिल्ली में पारा अभी भी 40 के पार
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अभी तक मानसून नहीं पहुंचा है. अंदाजा यही है कि अगले 1 तारीख तक बारिश नहीं होगी. 2 और 4 तारीख से बारिश की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इस बीच में दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है. दिल्ली में इस वक्त ह्यूमिडिटी यानी कि उमस बहुत ज्यादा है. पूर्वी इलाकों में प्रेशर लो था जिसकी वजह से बारिश वहां हो रही है, लेकिन पश्चिमी इलाकों में हालात ऐसे नहीं बन पा रहे हैं. इस वजह से बारिश में दे रही है. 1 तारीख तक मानसून के दिल्ली पहुंचने की कोई संभावना नहीं है. मानसून ने 90% तक पश्चिमी इलाकों को कवर कर लिया है. कुछ हिस्से बस बचे हुए हैं. जल्दी ही दिल्ली भी मानसून का स्वागत करेगी.