लॉकडाउन असरदार सड़के सुनसान
जमशेदपुर : शहर में 36 घंटे का लॉकडाउन असरदार दिखता नजर आ रहा है। बाजार, दुकान, यातायात व्यवस्था, पेट्रोल पम्प और रविवार होने की वजह से सभी सरकारी प्रतिष्ठान बंद हैं। रोड बिल्कुल सुनसान हैं. निजी वाहनों की छिटपुट आवाजाही देखी जा रही है। जो भी लोग सड़क पर दिख रहे हैं उनमें लगभग लोग कोरोना वायरस के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए देखे जायेगे। अधिकांश लोगों को मास्क पहने हुये देखा गया। बिना मास्क वालों को पुलिस ने रोककर कारण भी पुछ रही है। और उनकी खबर भी ले रही है। चौक चौराहों पर पुलिस तैनात है और वाहनों की चेकिंग चल रही है। बहुत से जगह पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगा रखा है। शहर में बाजार साकची का सब्जी मंडी, झंडा चौक, बसंत सिनेमा के पास लॉकडाउन का असर है। लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। मानगो बाजार भी पूरी तरह बंद दिखा। मानगो चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती है. थानों की गाड़ी गस्त करते नजर आयी। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने भी पूरे शहर का जायजा लिया और ट्रैफिक डीएसपी भी चेकिंग अभियान में दिखे।