बोड़ाम में 22 को समीर मोहंती के पक्ष में कल्पना सोरेन की जनसभा, मंगल कालिंदी ने तैयारियों का लिया जायज़ा
1 min read
न्यूज़ टेल/बोड़ाम: बोड़ाम के हाट टोला मैदान में 22 मई को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की चुनावी सभा करेंगी । जनसभा में कल्पना सोरेन जमशेदपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगी।समीर मोहंती को जीत दिलाने के लिए शुरू से ही उनके साथ राम लक्ष्मण की जोड़ी की तरह जमशेदपुर के जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी खड़े हैं। इसी अवसर पर सभा स्थल का निरीक्षण करने विधायक मंगल कालीन गए और जायज़ा लिया। दिशा निर्देश दिए और सुचारू रूप से जनसभा का आयोजन हो उसको लेकर दिन-रात प्रयासरत है।