उपवास कर आईएमए ने किया मिक्सोपैथी का विरोध
1 min readआयुर्वेद और एलौपैथ को एक साथ मिलाने और आयुर्वेद के चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार देने का आईएमए लगातार विरोध कर रहा है। इस क्रम में आज जमशेदपुर आईएमए से जुड़े चिक्तिसकों ने एक दिवसीय उपवास किया। उन्होंने इस पैथी को मिक्सोपैथी का नाम दिया है और वे लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।
डॉक्टर मिक्सोपैथी को गलत बताते हुए लगातार विरोध जता रहे हैं। उन्होंने इसे गलत बताते हुए लोगों से भी सतर्क हो जाने की अपील की और कहा कि इससे आने वाले समय में काफी नुकसान हो सकता है।
इलाज की दो पद्धतियों को मिक्स करने को डॉक्टर्स ने गलत बताया। इसे लेकर आज उन्होंने एक दिवसीय भूख हड़ताल भी और कहा कि आने वाले दिनों में और जोरदार विरोध किया जाएगा। आईएमए जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. उमेश खान ने कहा कि मिक्सोपैथी पूरी तरह गलत और आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सभी पद्धति अपनी-अपनी जगह अच्छे हैं। इन्हें एक साथ मिलाने से डॉक्टर व मरीज कंफ्यूज हो जाएंगे।