आईसीएआई का रक्तदान अभियान : जमशेदपुर में 75 यूनिट रक्त संग्रह
1 min read
जमशेदपुर
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की कोविड-19 महामारी की इस स्थिति में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और रक्तदान की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए जमशेदपुर सहित अपने सात राज्यों की 47 शाखाओं और 23 चैप्टर के साथ 101 स्थानों पर गुरूवार 14 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान अभियान का आयोजन पूरे रीजन में एक साथ किया गया। इसमें 7 राज्यों के छात्र, सदस्य और अन्य लोगों ने रक्त दान कर अपने सामाजिक दायित्व को निभाया।
इसका उदघाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सीए अतुल कुमार गुप्ता, अध्यक्ष आईसीएआई और सीए निहार निरंजन जंबूसरिया, उपाध्यक्ष आईसीएआई ने ऑनलाइन किया। जमशेदपुर में रक्तदान अभियान धतकीडीह ब्लड बैंक में आयोजित किया गया था, जिसमें 75 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
जमशेदपुर में विधायक मंगल कालिंदी ने उपस्थित हो कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस आयोजन को सफल बनाने में आईसीएआई शाखा चेयरमैन सीए संजय गोयल, सचिव सीए सुगम सरायवाला, सीए विकास अग्रवाल, सीए योगेश शर्मा, सीए बिनोद सरायवाला आदि का सहयोग रहा।