पीएनएम मॉल में हिमालय ऑप्टिकल का नया स्टोर शुरू, जमशेदपुर में तीसरा आउटलेट
1 min read
जमशेदपुर: प्रीमियम आईवियर ब्रांड हिमालय ऑप्टिकल ने शनिवार को पीएन मॉल में अपने नए स्टोर का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख रविशेख कुमार और मार्केटिंग हेड जोया डे मौजूद रहीं। नए स्टोर के खुलने के साथ यह जमशेदपुर में ब्रांड का तीसरा और झारखंड में नौवां आउटलेट बन गया है। पीएन मॉल को शहर का सबसे व्यस्त और प्रीमियम रिटेल हब माना जाता है, जहां बड़ी संख्या में ग्राहक और नामी अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की मौजूदगी इसे नए स्टोर के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है।

नया स्टोर आधुनिक और लग्ज़री इंटीरियर से सुसज्जित है, जहां ग्राहकों के लिए विस्तृत स्पेस, आकर्षक लेआउट और प्रीमियम उत्पाद प्रदर्शन की व्यवस्था की गई है। यहां रे-बैन, ओकले, वोग, प्राडा, बर्बरी, मोंटब्लांक, एम्पोरियो अर्मानी, टोमी हिलफिगर, फ़िला, पुलिस और माइकेल कोर्स जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के चश्मों का बड़ा कलेक्शन उपलब्ध है। सभी ब्रांडेड सनग्लासेस पर छह महीने की वारंटी भी दी जा रही है। इसके अलावा स्टोर में अत्याधुनिक Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस भी उपलब्ध कराए गए हैं, जो ओपन-इयर ऑडियो, कॉलिंग, रीयल-टाइम कंटेंट शेयरिंग और प्रीमियम डिजाइन के साथ तकनीक का नया अनुभव प्रदान करते हैं।लॉन्च के मौके पर मार्केटिंग हेड जोया डे ने बताया कि पीएन मॉल में नया स्टोर शुरू करना उनके लिए बेहद खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य जमशेदपुर के ग्राहकों को एक ही स्थान पर लक्ज़री आईवियर और उन्नत नेत्र-देखभाल तकनीक उपलब्ध कराना है। नवाचार आधारित उत्पादों और विशेषज्ञ ऑप्टोमेट्रिस्ट के साथ कंपनी विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिमालय ऑप्टिकल ने शहरवासियों से नए स्टोर में आकर नवीनतम कलेक्शन देखने और उन्नत सेवाओं का लाभ उठाने की अपील भी की है।गौरतलब है कि 1935 में स्थापित हिमालय ऑप्टिकल आज देश के सबसे भरोसेमंद आईवियर ब्रांडों में शामिल है। कंपनी के भारतभर में 150 से अधिक प्रीमियम स्टोर हैं, जो तकनीक, फैशन और नेत्र-स्वास्थ्य विशेषज्ञता के साथ उच्चस्तरीय ऑप्टिकल समाधान उपलब्ध कराते हैं।