पत्नी के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को दिया उपहार
जमशेदपुरः झारखंण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने महिला दिवस अनोखे अदाज में मनाया। सुबह सुबह स्वास्थ्य मंत्री अपनी पत्नी के साथ महिला दिवस के दिन एमजीएम अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद महिला दिवस के दिन जिन मिहलाओं ने बेटी को जन्म दिया, उन बेटियों को गोद में लेकर खेलाया। साथ ही उन मां और बेटी को महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने महिला दिवस पर एमजीएम में भर्ती महिलाओं को गिफ्ट भी दिया साथ ही जिन महिलाओं ने आज के दिन बेटी को जन्म दिया उनका मनोबल बढ़ाते हुए मां और बेटी को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गिफ्ट देकर महिला दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी में कोई भेद नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या खत्म होनी चाहिए। इसके साथ ही बेटियों को सम्मान देने पर भी जोर दिया। इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। अस्पातल से निकलते ही बन्ना गुप्ता रांची के लिए रवाना हो गए ।