जयप्रकाश स्कूल में हुआ निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
जमशेदपुरः जय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट एवं पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल प्रांगण में रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासियों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।
बताते हैं कि मानगो जयप्रकाश नगर में बड़ी संख्या में मजदूरी करने वाले लोग निवास करते हैं। स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखने के कारण कई तरह की परेशानी होती है। इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन इसी कारण किया गया ताकि क्षेत्र के गरीब तबके के लोग इस शिविर में पहुंचकर अपनी आखों की जांच करवा सकें। बड़ी संख्या में इस दौरान नेत्र चिकित्सकों ने लोगों की जांच की साथ ही आगे जरूरत के अनुसार निःशुल्क ऑपरेशन भी कराया जाएगा।