“पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल में रखा गया है”: रामदास सोरेन

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज दिनांक 17/04/2024 साकची स्थित विधायक जी के आवासीय कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सह ज़िला अध्यक्ष रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी वरिष्ठ नेता शेख़ बदरूद्दीन, वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल , ज़िला उपाध्यक्ष सागेण पुर्ती ,ज़िला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई जी के उपस्थित में संवाददाता सम्मेलन समाप्त हुआ।
ज़िला अध्यक्ष ने आगामी दिनों राँची स्तिथ प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन द्वारा झारखंड उलगुलान न्याय महा रैली में जिला पुर्वीसिंहभुम से 20 हज़ार से ज़्यादा पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे यह ऐतिहासिक सभा में इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता भाग लेंगे।
माननीय पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को केंद्रीय के इशारे में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा झूठे मुक़दमे में फँसा कर जेल में रखा गया है। झारखंड की जनता झारखंड उलगुलान न्याय माहा रैली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।