डीआरएम ने किया टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू आज निरीक्षण के क्रम में टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। सारी कवायद ट्रेन के परिचालन, बेहतर सिग्नल प्रणाली आदि को लेकर था।

उन्होंने कहा कि मार्च तक टाटा झासुगुडा और चक्रधरपुर रूट पर ट्रेन दिया जाएगा। टाटा बादाम पहाड़ ट्रेन के परिचालन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए डीआरएम ने कहा कि रूट के 6 स्टेशन की लंबाई बढ़ाई गई है, ताकि यहां बेहतर लोडिंग और अनलोडिंग का काम हो सके। इस दौरान स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे।