October 21, 2025

NEWS TEL

NEWS

पत्नी और बच्चों को नहीं दोस्त प्रभु और उसके भगना रोशन की हत्या करना चाहता था दीपक


जमशेदपुरः पूरे झारखंड में सनसनी फैला देने वाला मामला जमशेदपुर के कदमा के चौहरे हत्याकांड का अंततः पुलिस ने खुलासा कर ही लिया। 12 अप्रैल को कदमा के तिस्ता रोड स्थित कंपनी क्वार्टर में पत्नी, दोनों बेटियों और ट्यूशन टीचर की हत्या के बाद फरार टाटा स्टील फायर ब्रिगेड कर्मी को पुलिस ने शुक्रवार को धनबाद से गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले आयी। यहां पुलिस ने उससे दिनभर पूछताछ की और इसके बाद एसएसपी एम तमिल वाणन ने पत्रकारों के समक्ष पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
जांच के क्रम में पुलिस यह समझ ही नहीं पा रही थी कि आखिर उसने अपनी पत्नी और बेटियों की हत्या क्यों की। इतना ही नहीं उसे घर में बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने आने वाली टीचर की भी निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस अपना सिर पिट रही थी।

पत्नी और बच्चों को नहीं दोस्त प्रभु और रोशन की करनी थी हत्या
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि दीपक का मकसद अपने परिवार की हत्या करना नहीं बल्कि उसे बिजनेस में फंसाकर नुकसान पहुंचाने वाले दोस्त प्रभु और उसके भगना रोशन को मारना चाहता था, लेकिन जिन्हें मारना था वे दोनों ही बच गए।

परिवार सड़क पर न आए, इसलिए कर दी हत्या।
एसएसपी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी और बच्चियों को उसने इसलिए मारा कि रोशन और प्रभु की हत्या के बाद जब वह जेल चला जाएगा तो उसके परिवार को भूख के कारण भीख न मांगनी पड़े।

दोस्त ने धोखे से टैक्स फेल गाड़ी दीपक को थमा दी
घटना के कारणों के संबंध में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2012 में उसने परसुडीह स्थित अपना निजी मकान बेचा। जो राशि मिली उसमें से 20 लाख अपने भाई को दी औऱ बाकी बचे 20 लाख रुपए से प्रभु के कहने पर एक हाइवा की खरीद ली। दीपक के मुताबिक प्रभु ने 5 वर्ष की टेक्स फेल गाड़ी उसे धोखे से थमा दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले से ही खर्चीला स्वभाव का है, जिसको मोबाइल, घड़ी और चीजों का बड़ा शौक रहता था, जिस कारण टाटा स्टील में भी नौकरी करने पर वह अपना औऱ परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था। इसी बीच उसका हाइवा लॉकडाउन में नहीं चला और मित्र प्रभू का भगना रौशन के कहने पर उड़ीसा की एक कंपनी में हाइवा को फिक्स पर लगा दिया। हालांकि वहां से भी मंथली पैसा नहीं आ रहा था, जिस कारण वह डिप्रेशन में आ गया औऱ नशीली दवा लेने लगा था।

हत्या के क्रम में पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी एक एक पैसे के लिए मोहताज था और उसका इन्ही कारणों से उसके मित्र प्रभु और उसके भगने ,े चीढ़ हो गई थी औऱ वह उनकी हत्या की योजना बना चुका था। बाद में पत्नी और बच्चियों के बारे में सोचा तो यह सोच परेशानी में पड़ गया कि इसके बाद परिवार का क्या होगा।

इसके बाद सुबह सुबह निंद में ही अपनी बच्चियों और पत्नी को हथौड़ा से सिर में प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। इस बीच ट्यूशन टीचर पहुंची। उसने घर में शव को देख शोर मचाना शुरू कर दिया। इस कारण ट्यूशन टीचर की हत्या करनी पड़ी। इसके बाद रोशन को भी खाने पर बुलाकर हमला कर दिया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

एसएसपी ने कहा कि फिलहाल दीपक को हत्याओं के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और इस हालात के लिए मजबूर करने वाले दोस्त प्रभु की भी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.