पुलिस के बिछाए जाल में फंसा अपराधी
1 min readबिष्टुपुर के स्टील्क्राफ्ट नामक फर्नीचर दुकान से निर्मल टांडी नाम का मिस्त्री गोदरेज का अलमीरा फिट करने के लिए आशियाना अनंतारा के फ्लैट में आया था फ्लैट में महिला अकेले थी उसका सोने का चेन लगभग जिसकी कीमत ₹250000/- लेकर भाग गया था महिला ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया

विकास सिंह ने कल रात थानेदार से संपर्क करके मामले की जानकारी दी 2:00 बजे रात तक छापामारी के बाद जब वह नहीं मिला तो सुबह पुलिस के बताए अनुसार महिला ने दोबारा उसे फोन किया और कहा कि मेरा गोदरेज ठीक से बंद नहीं हो रहा आप आकर ठीक कर दीजिए जैसे वह आया पुलिस घेराबंदी करके रखी थी उसे दबोच लिया पुलिस के सामने उसने ना केवल अपनी गलती स्वीकारी बल्कि सोने का चेन भी दे दिया पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है मानगो थाना के थानेदार विनय जी द्वारा किया गया यह कार्य प्रशंसनीय है