किसी एक जाति विशेष की तुष्टीकरण करना गलत : सीपी सिंह
राँची : झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित होने के बाद विपक्ष ने भी विधानसभा में मंदिर बनाने की मांग की है। पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा है कि उन्हें किसी की इबादत से कोई गुरेज नहीं है लेकिन किसी एक जाति विशेष की तुष्टीकरण करना गलत है इसलिए जिस तरह से नए विधानसभा में नवाज का के लिए कमरा आवंटित किया गया है उसी तरह विधानसभा अध्यक्ष से भारतीय जनता पार्टी या मांग करती है कि खाली पड़े स्थान पर मंदिर बनाने के लिए जगह दें जहां बजरंगबली की भव्य मंदिर स्थापित की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर इस बाबत सरकार खजाना खाली होने का रोना रोती है तो विपक्ष यानी कि भारतीय जनता पार्टी खुद ही मंदिर निर्माण करवा लेगी।