April 26, 2024

NEWS TEL

NEWS

बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 101 वें स्थापना दिवस पर सम्मेलन

1 min read

बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 101 वें स्थापना दिवस पर सम्मेलन सभागार कदम-कुआँ (पटना) में 19 अक्टूबर 2020 को आयोजित समारोह में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए साहित्यिक विभूतियों को सम्मानित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ0 अनिल सुलभ ने की. उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि थे पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद. डॉ0 एन. एस. पी. सिन्हा, डॉ0 राजकुमार नाहर, सरदार महेन्द्र पाल सिंह ढिल्लन, प्रो0 जंगबहादुर पांडेय, डॉ0 शंकर प्रसाद, डॉ0 भूपेंद्र कलसी, कवि योगेंद्र प्रसाद सहित सभी वक्ताओं ने बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर सविस्तार प्रकाश डाला.
इस कार्यक्रम में ‘एक नई सुबह’ हिंदी त्रैमासिक पत्रिका के संपादक, डॉ0 दशरथ प्रजापति को पिछले ग्यारह वर्षों से अनवरत पत्रिका के प्रकाशन एवं साहित्य के प्रति इनके द्वारा किए गए कार्यों के आलोक में ‘आचार्य नलिन विलोचन शर्मा सम्मान’से सम्मान्नित किया गया. सीता की जन्म-भूमि सीतामढ़ी से अरुण माया और डॉ0 दशरथ प्रजापति को सम्मानित किए जाने पर न केवल सीतामढ़ी बल्कि बिहार के और भारत के विभिन्न क्षेत्रों से बधाईयाँ और शुभकामनाएँ प्रेषित की जा रही हैं. इसके लिए डॉ0 प्रजापति जी ने सबके प्रति अपना आभार प्रकट किया.

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.