तालाब में मछली पकड़ने को लेकर विवाद में चली तीर, 5 घायल
जमशेदपुर : तालाब में मछली मारने को लेकर हुई मारपीट में 5 लोग घायल हो गए जबकि एक युवक को तीर लगी। घायल युवके को पुलिस इलाज के लिए लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची। हालांकि घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एमजीएम थाना क्षेत्र के एक गांव में तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुटो में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर तीर भी चले, जिसमें एक युवक को तीर लग गई जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए। सभी को एमजीएम में भर्ती कराया गया है। जिस युवक को तीर लगी है वो अपना ससुराल गया था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी परिवार के घर पर हमला कर दिया और उसके परिजनों के साथ मारपीट पर पेड़ से बांध दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और बंधक बने लोगों को छुड़ाकर अस्पताल ले आयी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इधर खबर है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर को भी आग के हवाले कर दिया है।
मामले में एक पक्ष के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक सरकारी तालाब है जो सावर्जनिक है, दूसरे पक्ष के एक परिवार के लोगों का मानना है कि वो तालाब उनका अपना है। आज ग्रामीण तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान विवाद बढ़ा और तीर चलायी गयी। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब को लेकर पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है। तीर मारने वाला व्यक्ति फरार है।