ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कॉग्रेस ने की ओपी आनंद पर उचित कार्यवाई की मांग।
1 min readजमशेदपुर : रानीकुदर कदमा कार्यालय में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कॉंग्रेस बुधिजिवीओ की एक बैठक अध्यक्ष अफसर इमाम की अध्यक्षता में आयोजित हूई। जिसमें आदित्यपुर 111 सेव लाइफ के संचालक ओपी आनंद की व्यवहार की कड़ी आलोचना की गई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक डॉक्टर जो समाज में भगवान के रूप में माना जाता है। उसका एक जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन के प्रति ऐसा दुर्व्यवहार अत्यंत अशोभनीय है। अफसर इमाम ने कहा कि डॉक्टर को मृदुभाषी होना चाहिए ताकि रोगियों का इलाज दवा के साथ-साथ कुशल बर्ताव से भी हो जाए। उन्होनें कहा कि इस तरह के अमर्यादित भाषा से ऐसा प्रतीत हो रहा है। कि डॉक्टर ओपी आनंद का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। ऐसे डॉक्टरों पर समुचित वैधानिक कार्यवाही होनी चाहिए ताकि अन्य किसी को नुक्सान नहीं पहुँचा सके। लोकतंत्र में विरोध करने का सबको अधिकार है। लेकिन यहाँ की जनता अपना मताधिकार का प्रयोग कर अपना जनप्रतिनिधि चुना है। उनके बारे में ऐसा अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर ओपी आनंद ने झारखंड और नगर के लोगों का अपमान किया है। इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रभात बाखला, अभियंता सतेन्द्र सहाय, अधिवक्ता जावेद जमाल तथा डॉ कुजूर उपस्थित थे।