दोषी शिक्षिका पर कार्यवाही हो, परीक्षा कार्य से मुक्त किया जाय नही तो होगा जोरदार आंदोलन : हेमन्त पाठक
1 min readJAMSHEDPUR : 23 सितंबर को कॉमर्स प्रोग्राम पेपर के अंतर्गत इकॉनोमिक्स की परीक्षा होना था। तो छात्रों को 10 बजे भूगोल का प्रश्न पत्र दे दिया गया। इसमें उपस्थित छात्रों ने शिक्षिका पीपी एक्का से कहा कि हमारा इकॉनोमिक्स है। अपने भूगोल का प्रश्न पत्र दिया है। इस पर मेडम को गुस्सा आ गया। तो फिर क्या लग गयी छात्रों को डांटने मेडम ने कहा वर्कर्स कॉलेज के छात्रों की हैसियत नही है। इस कॉलेज में बैठकर एग्जाम देने की, तुम्हारे टीचर्स पढ़ाते नही है तो क्या हमारी गलती है। कभी पढ़ाई लिखाई करते नही हो आ जाते हो एग्जाम देने। इतना होने के बाद पीपी एक्का को पता चला कि सच मे ही प्रश्न पत्र बदल गया है। तब 10:35 मिनट में प्रश्न पत्र बदल दिया गया। यह कहकर की 35 मिनट लेट हुआ है। तो आपलोग को 35 मीन का समय दिया जाएगा परंतु 12 बजे ही उत्तरपुस्तिका छीन लिया गया। जिसके बाद इसकी सूचना आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक को हुई कि छात्रों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। पाठक ने अपने टीम व छात्रों के साथ ग्रेजुएट कॉलेज पहुचकर जोरदार हंगामा किया। हेमन्त पाठक ने कहा एक तो शिक्षिका के द्वारा गलत प्रश्न पत्र दिया गया उसपर भी मन नही माना तो छात्रों को उसकी हैसियत बताने लगी शिक्षिका जो कही से भी शोभनीय नही है छात्र संघ ने कोल्हान यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर से फ़ोन पर बात किया और मांग पत्र मेल के माध्यम से भिजवाया और साफ तौर पर मांग किया है कि शिक्षिका सार्वजनिक तौर पर वर्कर्स कॉलेज से माफी मांगे और कॉलेज प्रवन्धक दुबारा किसी भी परीक्षा कार्य मे उनको न लगाया जाये नही तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा और यूनिवर्सिटी निर्णय ले कि छात्रों को 35 मीन कम समय मिला है इसपर यूनिवर्सिटी छात्रों को राहत प्रदान करे ओर प्राप्त अंको में 30 % मार्क्स अतिरिक्त जोड़ा जाय या तो उन छात्रों ने पुनः एग्जाम लिया जाय क्योकि छात्रों के भविष्य से खेलने का हक किसी को नही है चाहे कॉलेज हो या यूनिवर्सिटी । छात्रों को आंदोलन करने के लिए बाध्य न किया जाए। इस दौरान आजसू से हेमन्त पाठक , राजेश महतो, साहेब बागति, विकास रजक , पूजा सोय , अभाविप से बपन घोष ओर सागर ओझा उपस्थित थे।