बाइक और डम्फर में टक्कर सात वर्षीय बच्चे का मौत । चालक फरार ,पुलिस जांच में जुटी ।
1 min readजमशेदपुर के चांडिल क्षेत्र में बाइक सावर को एक डम्फर ने अपने चपेट में लिया । माता- पिता बल- बाल बचे 7 वर्षीय बच्चे का मौके पर मौत । घायल माता- पिता को mgm अस्पताल इलाज के लिए पुलिस पहुचाई । वही डम्फर चालक फरार पुलिस जांच में जुटी । अस्पताल में इलाज के लिए पहुचे पिता का एक पैर फ़्रैक्चर माँ पुत्र के मौत के वियोग में बेसुध अवस्था मे बताई की बाइक पर सवार हो कर चिलगु से बोकारो जा रहे थे पाटा के पास एक डम्फर ने बाइक में टक्कर मार फरार हो गया जिसमें बच्चे के ऊपर डम्फर का एक टायर चढ़ गया जिससे मौके पर ही मौत हो गया ।