शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया, थाना में शिकायत दर्ज
1 min readजमशेदपुर : मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर एक से शादी का झांसा देकर एक नाबालिग को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाबालिग के परिजन के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का नाम प्रकाश मिश्रा है। घटना बीस दिसंबर की सुबह सवा दस बजे से तीन बजे के बीच की है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने घर में थी। उसी बीच आरोपी ने झांसा देकर उसके घर से बुलाया। फिर बहला-फुसलाकर उसे ले भागा। घटना के बाद जब देर तक नाबालिग घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। यह सिलसिला करीब तीन दिनों तक चला। इसी दौरान नाबालिग को भगाने के मामले में प्रकाश मिश्रा का नाम सामने आया। उसके बाद नाबालिग के परिजन थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले का अनुसंधानकर्ता उलीडीह थाना के एएसआई पंकज किशोर सिंह को बनाया गया है।