जमशेदपुर उत्पाद विभाग को मिली सफलता बोड़ाम के पातीपानी मे अबैध महुआ शराब भठ्ठियो को किया नष्ट
1 min readजमशेदपुर उत्पाद विभाग को मिली सफलता बोड़ाम के पातीपानी और सिमगोडा मे अबैध महुआ शराब भठ्ठियो को किया नष्ट तो वही शहर के बीचोबीच कदमा के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट के फ्लैट से चल रहे अबैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का किया भंडा -फोड़ ।

झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बोड़ाम जिसके बाद बंगाल की सीमा सुरु हो जाती है वहा गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर दो भठियो को नष्ट करते हुए लगभग 2800 kg चुलाई महुआ नष्ट किया मगर आरोपी फरार होने में सफल रहे । वही जमशेदपुर के पॉश एरिया कहा जाने वाला कदमा क्षेत्र के फ्लैट से मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा होना आश्चर्य चकित करता है जहां से कई शराब की खाली बोतल ,कई ब्रांड के लेवल और नॉसादर बरामाद हुए है मगर यहाँ भी इस गोरखधंधे को चलने वाले आरोपी फरार होने में सफल हुए है ।

सवाल है विभाग जब इतनी ही सक्रिय है तो आरोपी कैसे फरार होने में सफल हो जाते है और जब शराब भठ्ठियो को नष्ट कर दिया जाता है वह फिर सुरु कैसे होता है । आखिर कहा चूक हो रही है की नकली और जहरीली शराब निर्माता शराब माफियो का जड़ से सफाया नही हो पाता ।