भाजपा नेता विकास सिंह का प्रयास लाया रंग प्रशासन ने दिखाई तेजी
जमशेदपुर : मानगो उलीडीह टैंक रोड के रहने वाले देवेंद्र साहू को पिटाई करने वाले टाइगर मोबाइल के जवान सूरज सिंह और तेजपाल यादव पर करवाई होनी लगभग तय हो गई है मामले की जांच पीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता जी एवं पटमदा डीएसपी सुमित कुमार ने किया । डीएसपी सुमित कुमार घायल देवेंद्र साहू के घर जाकर मामले की जानकारी लिया और घटना को सही पाया।
रात को टाइगर मोबाइल सूरज सिंह, एवं तेजपाल यादव के द्वारा जान मारने की नियत से देवेंद्र साहू की पिटाई की थी देवेंद्र साहू के परिजनों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया विकास सिंह दलबल के साथ थाने में जाकर टाइगर मोबाइल के जवान के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया और चेतावनी दिया कि करवाई नहीं होगी तो डिमना चौक से एसएसपी कार्यालय तक हजारों लोगों के साथ पैदल मार्च करेंगे । प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराया । जांच के बाद टाइगर मोबाइल के ऊपर कार्रवाई होना निश्चित मालूम पड़ता है । वहीं दूसरी ओर देवेंद्र साहू की तबीयत बिगड़ते जा रही है उनकी मां ने भाजपा नेता विकास सिंह को तबीयत खराब की जानकारी दी भाजपा नेता विकास सिंह उनके घर में जाकर देवेंद्र को उच्चस्तरीय इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में अपने खर्च से कराने की बात कही। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला के अध्यक्ष गुंजन यादव , एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल को देवेंद्र साहू के घर भेज कर उनका हाल जाना और कहा कि पार्टी हर हाल में उनके साथ खड़े रहेगी ।