बिहार : सरकार पर तंज कसते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने हार्दिक बधाई दी
1 min readपटनाः बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम ने आसमान छू दिया है. बढ़ती कीमतों की वजह से आम लोगों से लेकर खास वर्ग तक के लोग परेशान हैं. हाल के दर की बात करें तो बिहार के सभी जिलों में पेट्रोल अब सौ रुपये लीटर के पार हो चुका है. ऐसे में सरकार पर तंज कसते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने हार्दिक बधाई दी है. सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा, “डबल पावर के दम पर डबल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपये पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई.” बता दें कि बीते गुरुवार को भी इसके पहले लालू यादव ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्वीट किया था. उस समय लालू यादव ने बढ़ती कीमतों को लेकर इसे सरकार का विशेष पैकेज बताया था.

महंगाई पर आरजेडी ने किया था पोस्टर वार
बता दें कि लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों के बाद विपक्ष प्रदर्शन भी कर रहा है. बीते गुरुवार को पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर हंगामा किया था. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर महंगाई के मुद्दे पर सीएम नीतीश को घेरते हुए पोस्टर लगाया. पोस्टर के जरिए कहा, “आज जो लोग सत्ता में हुए बैठे हैं, जब वे विपक्ष में हुआ करते थे तो महंगाई के मुद्दे पर बार-बार सरकार को घेरते थे. लेकिन आज जब वह सरकार चलाने वाले हो गए हैं तो वह अपनी जिम्मेदारी को भूलकर महंगाई के ऊपर ध्यान नहीं दे रहे हैं.”