July 3, 2025

NEWS TEL

NEWS

जमशेदपुर में पुलिस चेकिंग से बच भाग रहे युवक की पिटाई

जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में मोटरसाइकिल जांच अभियान में एक युवक की हुई पिटाई । युवक जांच से बचते बचाते भागने के क्रम में कार से टकराया और हो गई धुनाई ।

परिवहन ब्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश भर में लगातार मोटरसाइकल जांच चेकिंग लगाई जा रही है जहाँ सरकार को राजस्व तो आ रही है मगर जिस गति से जांच सड़को पर चल रही है उसमें दुर्घटनाएं भी उसी गती में घट रही है । आज एक मामला जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में दिखा जहा एक युवक चेकिंग से बचने के लिए गाड़ी भगाया और आगे कार से टकरा गया जहा कार मालिक के क्रोधित होने पर ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार युवक को पिटाई कर दी । जो गलत है सरेआम पिटाई कोई इंसाफ नही इस तमाशा को राहगीर और अन्य लोग देखने लगे जहा पुलिस वाले ने एक नही दो नही काई लाठी चटकाई वह भी दौड़ा कर । 

 

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.