अपने पति को बचाने के लिए दर-दर की ठोकर खा चुकी महिला के लिए आगे आए चंदन यादव
1 min readजमशेदपुर : जमशेदपुर की महिला का रो-रोकर हुआ बुरा हाल अपनी पति की जान को बचाने के लिए हर जगह गुहार लगा चुकी सोनारी निवासी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल है। यह बात समाजसेवी चंदन यादव को पता चला तो चंदन यादव ने दर-दर ठोकर खा चुकी महिला को तत्काल ₹10000 की आर्थिक मदद की है। साथ ही उन्होनें कहा कि मैं जमशेदपुरवासियो से आग्रह करता हूं कि जमशेदपुर की बहन का सुहाग और सिंदूर ना मिटे इसके लिए सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करें और आप भी इनकी मदद जरूर करें। उन्होनें एक वीडियो जारी कर कहा कि हर महिला के लिए उसका सुहाग सिंदूर उसकी जिंदगी होती है। ज्यादा से ज्यादा इस वीडियो को शेयर करें ताकि परिवार को मदद मिल सके।