January 21, 2026

NEWS TEL

NEWS

शहर में नशा और क्राइम को रोकने के लिए DIG ने की बैठक

1 min read

कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे उन्होंने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की.जहा डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने थाना प्रभारियों को दिया निर्देश अगले 15 दिनों तक पूरे जिले में अवैध शराब और ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा

उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी थाना क्षेत्र से अवैध शराब या ड्रग्स के कारोबार संबंधी सूचनाएं मिलती है, तो थाना प्रभारी की जिमेवारी होगी इनपर कारवाई करे. साथ ही कहा  जिला पुलिस की ओर से एक नंबर भी जारी किया जाएगा  इसके अलावा एक स्पेशल व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं. उन्होंने जिले के लोगों से अवैध शराब और ड्रग्स की सूचनाएं इन नंबरों पर देने की बात कही है. इसके अलावा एंटी क्राइम चेकिंग भी जिले में जोर-शोर से शुरू किए जाने की बात उन्होंने कही. इस दौरान एसएसपीएम तमिलवानन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित तमाम डीएसपी एवं थाना प्रभारी स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.