January 22, 2026

NEWS TEL

NEWS

पुजारियों के बीच खाने की सुखी सामग्री का वितरण।

जमशेदपुर : माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देशानुसार जिला कॉंग्रेस कमिटी के वरीय महामंत्री एवं मानगो के प्रभारी श्री मनोज झा के द्बारा कदमा रंकिनी मंदिर , कदमा शीतला मंदिर,उलियान बजरंग अखाड़ा स्थित श्री श्री करुणामई काली मंदिर के पुजारियों के बीच कच्चा अनाज एवं जरूरत की सामग्री (चावल , आटा , दाल ,सरसों तेल , चूड़ा , साबुन सोयाबीन , चायपत्ती , दूध , हल्दी , नमक,बिस्कुट आदि का वितरण किया .उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान सरकार के द्बारा मंदिर तो खुली है। परन्तु श्रध्दालु एवं भक्तगण का प्रवेश निषेध है,जिस कारण पुजारियों की पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है , इस बावत कई पुजारियों ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मदद की अपील किया था. इसी क्रम में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने पुजारियों क़ो मदद करने का निर्देश दिया है .आगे जिला कॉंग्रेस कमिटी के वरीय महामंत्री श्री मनोज झा ने बताया कि माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने अपने सभी साथियों को निर्देश देते हुए कहा है कि क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद क़ो हरसंभव मदद एवं सेवा किया जाए सामग्री वितरण में बापी साहू,धनु महतो उपस्थित थे।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.