अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन में भाग लेने जमशेदपुर से 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रवाना
1 min read
जमशेदपुर: बिहार में 29–30 नवंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के 28वें अधिवेशन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर के 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सड़क मार्ग से अमनौर के लिए प्रस्थान किया। ‘अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन झारखंड इकाई’ एवं ‘जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद्’ के बैनर तले यात्रा कर रहे इस दल में सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ओझा, राष्ट्रीय कार्य समिति की सदस्य श्रीमती वीणा पाण्डेय ‘भारती’, श्रीमती माधवी उपाध्याय, डॉ. रागिनी भूषण, डॉ. भरत भूषण, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, डॉ. उदय प्रताप हयात, शकुन्तला शर्मा और पुनम शर्मा स्नेहिल शामिल हैं।अमनौर में आयोजित इस भव्य अधिवेशन में देश-विदेश से सैकड़ों भोजपुरी सेवी, भाषाविद, साहित्यकार और कलाकारों के पहुंचने की उम्मीद है। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पथ निर्माण एवं नगर विकास मंत्री नितीन नवीन, सांसद और प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी तथा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल मंच साझा करेंगे।

भोजपुरी फिल्म और संगीत जगत से अभिनेत्री अक्षरा सिंह, लोकगायिका कल्पना पटवारी, गायिका मनीषा श्रीवास्तव, गायक आलोक पाण्डेय, मास्टर विकास और उदय नारायण सिंह की उपस्थिति कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र होगी। अधिवेशन के दौरान स्मारिका सहित कई भोजपुरी पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा। इसी क्रम में जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद द्वारा प्रकाशित डॉ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’ और कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ के काव्य संग्रह ‘संउसे चांद अकासे’ तथा ‘चल चलीं गंउवां के ओर’ का विमोचन भी किया जाएगा।