January 22, 2026

NEWS TEL

NEWS

नदी से सटे इलाकों में पहुँचकर जरुरतमंद को किया गया सहयोग

जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर में आपातकालीन वर्षा को देखते हुए झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा के नेता प्रहलाद लोहरा व उनकी टीम के द्वारा बगुननगर बागुनहातु नदी किनारे बस्ती के विभिन्न इलाकों का दौरा कर छोटे छोटे बच्चो के बीच ड्राई फूड का वितरण और जरुरतमंदो को सुखा अनाज मुहैया कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अंकित गिरी, राजू लोहार, पिंकू सरदार, दीपक दास एवं बस्ती के सभी युवा उपस्थित थे।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.