ई पास को लेकर राजधानीवासियों में है नाराजगी
राँची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाये गए तीसरे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में आज यानी कि 16 से सख्ती बढ़ा दी गई है , फिलहाल स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 27 मई तक जारी रहेगा । सरकार ने करोना संक्रमण का चैन तोड़ने के लिए आज से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नियमों में सख्ती बरतने का आदेश जारी किया है कई कड़े नियम लागू किया गयाा है बेवजह बाहर निकलने वालेेेे लोगो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है बिना ई पास के निकले तो लगेगा जुर्माना।
राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में सख्ती का कारण है, कोरोना संक्रमण का असर ज्यादा होना। इसको लेकर डीसी और कई सीनियर अधिकारियों ने बैठक कर, सभी थानों को आदेश जारी कर बताया है कि 16 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो । इसको लेकर सभी थानेदारों को विशेष हिदायत भी दी गई है। ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सड़को पर वाहनों की पास जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । राजधानी से बाहर जाने वाले रास्तों पर चेक पोस्ट बनाया गया, जहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।

रांची के कई चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है बेवजह के लोगों के घूमने वालो पर सरकार ने सख्ती कर रखी है , उनको भारी जुर्माना अदा करना पड़ रहा है। हालांकि सड़कों के पर गाड़ियां कम नजर आ रही है वही लोग भी बेवजह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। सभी दुकाने भी बंद है, आवश्यक चीजों की दुकान खुली है। हालांकि कुछ लोगोंं का कहना है इस कोरोना के चैन को तोड़ना है तो पाबंदी जरूरी है लेकिन सरकार की तरफ से ई पास की जो गाइडलाइन है उसमें कुछ रियायत देना चाहिए ताकि आम जनता परेशान ना हो अब सब्जी लेना हो या दूध लेना हो दोपहिया वाहन से जाना हो तो ई पास चाहिए । आलम ये है कि पास जिस वेबसाइट पर ई पास के लिए अप्लाई करना है वह भी नहीं खुल रहा है ऐसे में लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि दूध लाने, सब्जी लाने जैसी छोटी छोटी चीजों के लिए भी ई पास जरूरी करने से पहले सरकार को सोचना चाहिए था। सरकार को ई पास में थोड़ी रियायत देनी चाहिये थी। ताकि वे अपने जरूरत का सामान खरीद सकें।
वही कांग्रेस के प्रवक्ता का कहना है कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सख्ती बढाई गयी है और ई पास की व्यवस्था लागू की गई है। ई पास बड़े ही आसानी से लोगो को मिल रहे हैं , पर लोगो से भी अपील ही कि वो ई पास का दुरुपयोग ना करें। वही शहर की सड़कों पर वाहनों की जांच कर रहे कोतवाली इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने बताया कि लोगों में जागरूकता आ रही है वे घरों में रहना पसंद कर रहे हैं , फिर भी कुछ लोग हैं जो बेवजह सड़को पर निकल रहे हैं, जिनको पकड़ कर दंड वसूलने के साथ चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है।