कोरोना के भाय के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ झंडा विसर्जन
जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण के कारण लोग भयभीत हैं। हालांकि भले ही कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग की बात को न समझ रहे हों, लेकिन ऐसे लोग भी हैं, जो जानते हैं कि संक्रमण से बचना जरूरी है। आज झंडा विसर्जन तो किया गया, लेकिन कोरोना के कारण झंडा विसर्जन का रंग फीका ही रहा। बिना विसर्जन जुलूस के ही लाइसेंसी अखाड़ा कमेटी वाले अपने आखाडा के झंडे को स्वर्णरेखा नदी में विसर्जन करते दिखे। केवल दो से तीन की संख्या में ही कमेटी के लोग नदी घाट पहुंचे और झंडा विसर्जन किया।
झारखंड सरकार के अनुसार कोरोना का चेन तोड़ने के लिए स्वस्थ सप्ताह के रूप में लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच सामाजिक दूरी के साथ ही जमशेदपुर के लगभग 260 लाइसेंसी आखाड़ों का विसर्जन हुआ जहां नदी में मूर्ति विसर्जन के साथ भगवान से राक्षस रूपी वायरस का नाश होने और मनुष्य जाति पर आई मुसीबत टले, इसकी प्रार्थना की गई।