October 20, 2025

NEWS TEL

NEWS

सेल्फ लॉक डाउन की ओर राजधानी रांची

1 min read

राँची: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए राजधानी रांची अब धीरे-धीरे सेल्फ लॉक डॉन की ओर बढ़ रही है। राजधानी के कई व्यवसायिक संगठनों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही राजधानी रांची के बड़े-बड़े मार्केट के दुकानदारों ने स्वता निर्णय लेते हुए अपनी दुकानें अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी हैं। रांची के सबसे बड़े फुटपाथ दुकानदारों का मार्केट अटल स्मृति वेंडर मार्केट 19 से 26 अप्रैल तक बंद रहेगा। वही राजधानी रांची का मुख्य चौराहा अल्बर्ट एक्का चौक के समीप शास्त्री मार्केट बंद कर दी गई। इसके अलावा लालजी हिरजी रोड स्थित दुकाने, जेजे रोड की दुकानों, वूल हाउस, चर्च रोड की दुकानें, दीनबंधु लेन अपर बाजार, रंगरेज गली की भी कई दुकानें स्वता निर्णय लेते हुए बंद कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ 19 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक झारखंड सचिवालय सेवा संघ के सभी सदस्य सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा कर चुके हैं। कोरोना कि चेन को तोड़ने के लिए यह निर्णय संघ की ओर से लिया गया है। पूर्व में संघ की तरफ से सरकार से मिनी लॉकडॉउन की मांग की गई थी। सचिवालय में 150 से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने और कुछ भर्ती होने की खबर हैं।
कार्यालय में अतिआवश्यक कार्य होने पर सभी लोग,टेलीफोन, वीडियो कॉल पर उपलब्ध रहेंगे और अपनी बहुत जरूरत होने पर कार्यालय आ सकते है। इस दौरान आवश्यक कार्यों में संलग्न पदाधिकारी अपना कार्य पूर्ववत करते रहेंगे। ऐसे हालात में संघ के द्वारा सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए सेल्फ लोकडाउन का निर्णय लिया गया है।

राजधानी रांची के दुकानदारों सहित राज्य सरकार के सचिवालय कर्मियों के स्वता लॉकडाउन के निर्णय के बाद राजधानी रांची की सड़कों में सूनापन दिखने लगा है अब देखने की बात यह होगी की इनके इस निर्णय से बढ़ते कोरोना महामारी में कितनी रोकथाम हो पाती है।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.