करीम सिटी के भूगोल विभाग ने राष्ट्रीय सेवा योजना और कोरू फाउंडेशन के सहयोग से वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर संगोष्ठी व वृक्षारोपण अभियान का किया आयोजन

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: करीम सिटी के भूगोल विभाग ने राष्ट्रीय सेवा योजना और कोरू फाउंडेशन के सहयोग से 7 जुलाई 2024 को वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर एक संगोष्ठी और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। उस अवसर पर मुख्य अतिथि के में रूप करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ. आले अली, सहायक प्रोफेसर डॉ. फरजाना अंजुम और डॉ. पसारुल इस्लाम और एनएसएस समन्वयक, सैयद साजिद परवेज उपस्थित रहे | वन महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम की शुरूआत पौधारोपण द्वारा की गई | इसके बाद संगोष्ठी का प्रारम्भ हुआ जिसके मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं कोरू फाउंडेशन के संस्थापक अमित सिन्हा थे । वन महोत्सव सप्ताह 2024 का थीम है एक पौधा – मां के नाम। कार्यक्रम का आरंभ करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के स्वागत भाषण से हुई। उसके बाद भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने वन महोत्सव सप्ताह की थीम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पेड़ मानव के अस्तित्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण, मूल्यवान और आवश्यक हैं। उसके बाद संसाधन व्यक्ति अमित सिन्हा ने भारत में पेड़ों की कटाई के वर्तमान आंकड़े दिखाकर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना और बचाना व्यक्तिगत और सरकारी दोनों की जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें रिसाइकिल उत्पादों का उपयोग, पाम ऑयल का उपयोग न करना, कम कागज का उपयोग आदि जैसे संधारणीय तरीकों का पालन करना चाहिए। इस कार्यक्रम को एनएसएस स्वयंसेवक और 100 से अधिक विधार्थियो ने उपस्थित होकर सफल बनाया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन भूगोल विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. फरजाना अंजुम ने किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अध्यक्ष मानव घोष ने किया।