सूबे में बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार है सजग
1 min readराँची : झारखंड में मार्च के आखिरी हफ्ते में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। आलम ये है कि 25 मार्च से लेकर 30 मार्च तक अकेले राजधानी राँची में 1042 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वही बढ़ते संक्रमण को लेकर सूबे की हेमंत सरकार को पर्व त्यौहार को लेकर नयी गाइडलाइन तो जारी करनी पड़ी । नई गाइडलाइन के मुताबिक बिना अनुमति राज्य में किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। लेकिन संक्रमण दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा है। आलम ये है कि सिमडेगा में चल रही राष्ट्रीय महिला जूनियर हाँकी में भाग लेने वाली एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी और कोच कोरोना से संक्रमित हो गए है। जिसका हाल चाल आज खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ली, यही नही सूबे के कई स्कूलों और कॉलेजों के प्रोफेसरों के साथ छात्र-छात्राओं भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं । उसके बावजूद भी सरकार द्वारा स्कूल और कॉलेजों को लेकर गाइडलाइंस जारी नहीं होना समझ से परे है।

वही दूसरी ओर सूबे के स्वास्थ्य व आपदा मंत्री की माने तो, उनका कहना है सरकार पूरी तरह से कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है। अभी अन्य राज्य की अपेक्षा झारखंड में आंशिक रूप से कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ रही है । लेकिन फिर समीक्षा की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो फिर से कोविड-वार्ड आइसोलेशन वार्ड की संख्या को बढ़ाई जायेगी। वहीं सीमावर्ती इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चला कर संक्रमितों को चिन्हित किया जाएगा। महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्टेशनों पर भी चेकिंग किया जा रहा है वैक्सीनेशन का सूबे में कार्य तेजी से किया जा रहा है। सुबे की सरकार पूरी तरह से तैयार है कोरोना से निपटने के लिए।