July 3, 2025

NEWS TEL

NEWS

मूर्ति विसर्जन के बाद स्वर्ण रेखा नदी हुई मैली

1 min read

मूर्ति विसर्जन के बाद स्वर्ण रेखा नदी हुई मैली । डिमना लेक में सामाजिक संस्था ने किया साफ सफाई । माँ दुर्गा की पूजा अचर्ना के बाद हुए विसर्जन में जमशेदपुर के नदी,तलाब में गंदगी का अंबार । सामाजिक संगठनों ने साफ सफाई करते दिखे जहा नगर निगम और कंपनियां गायब । नदियों में विसर्जन के बाद रोटी की तलाश में नदी में उतरे स्थानीय बच्चे । जमशेदपुर में लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी दुर्गा पूजा लगभग 300 पार है जहा शहर में मौलिक सुविधा देने वाली कंपनी जुस्को का नारा क्लीन सिटी ग्रीन सिटी जमशेदपुर को मुह चिढ़ा रहा जमशेपुर कि लाइफ लाइन मानी जाने वाली स्वर्ण रेखा नदी में लगा मूर्ति विसर्जन के बाद का यह कचडा का अम्बार है । हम सभी जानते है नदिया जीवन दात्री होती है जिसे साफ रखना हमारी जिम्मेवारी बनती है जिस जिम्मेवारी को एक सामाजिक संस्था निभाते दिखी और बताया वाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से बनी ग्रुप ने यह बीड़ा उठा साफ सफाई का काम कर रही है ।  इस मूर्ति विसर्जन के बाद रोटी तलाश करती जिंदगियों के बारे में बात की जाय तो शायद आप सभी के समझ मे यह बहुत छोटी बात होगी मगर अनुमान लगाइए 2 और 5 का सिक्का के साथ विसर्जन में चांदी का उपकरण नदी के अंदर तलाश करते बच्चे किसी सौख या मस्ती के लिए 2 रुपये का सिक्का नही खोज रहे बल्कि शाम तक 100 या 200 रुपए के जुगाड़ में जुटे है ताकि उनके घर में भोजन बन सकें जो बताते है दिन भर के मेहनत के बाद शाम तक कुछ हो पाता है जिससे परिवार का काम चलता है । पूजा, आस्था ,महत्सव जरूरी मगर क्या हमारी- आपकी जिम्मेवारी नही की विसर्जन के बाद गंदा हुए नदी की सफाई की जाए । 

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.