ओल्ड एड होम में बुजुर्गों के बीच बांटी खाद्य सामग्री
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था प्रयत्न के द्वारा 3 मार्च को जमशेतजी नुसरवान जी टाटा की जयंती के मौके पर बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन में बुजुर्गों के साथ जेएन टाटा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। केक काटने के उपरांत सभी बुजुर्गों के बीच नाश्ते के साथ फल, मिठाई एवं बिस्कुट का वितरण किया गया। इस मौके पर समर झा ने कहा कि आज का दिन जमशेदपुर के लिए बहुत ही खास है।

जिस महापुरुष ने जमशेदपुर की नींव रखी थी आज उनका जन्मदिवस है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति जिन्होंने दूरदृष्टि के साथ जमशेदपुर को बसाया आज उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा हम युवाओं को लेना चाहिए। मौके पर भाजपा नेता अभय सिंह के साथ संस्था की ओर से समर झा, रोशन कुमार, शिबू बारिक, राहुल प्रसाद, देवाशीष झा,राकेश कुमार, दुर्गेश शर्मा, अनिल पाल, राहुल कुमार, प्रभात कुमार, विक्की सिंह, दीपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।