जमशेदपुरः संस्थापक दिवस के मौके पर टाटा स्टील द्वारा हर साल शहरवासियों को कोई न कोई सौगात दी जाती है। इस क्रम में इस साल नए हॉकी स्टेडियम का तोहफा मिला है।
नीलडीह में रतन टाटा के अलावा टाटा घराने के अधिकारियों ने नवल टाटा हॉकी एकेडमी का उद्घाटन किया। इस दौरान काफी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।