ब्यूटी पार्लर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

जमशेदपुरः शहर में एक बार फिर से ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार का
धंधा शुरू हो गया है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साकची स्थिति एक पार्वर में छापेमारी कर छह लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि साकची बंगाल क्लब के पास स्थिति लॉरियल एक्वा फैमिली सैलून एंड ब्यूटी पार्लर में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद एएसपी कुमार गौरव के नेतृव में पुलिस ने टीम ने बीती रात वहां छापेमारी की। वहां दो महिला औऱ दो पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पाया गया। इस दौरान वहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं। इसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया।
इतना ही नहीं पुलिस ने पार्वर की मालकिन औऱ मैनेजर को भी हिरासत में लिया है। एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।