शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, AAP ने कहा-दिल्ली सरकार को बदनाम करने की साजिश
1 min read
न्यूज़ टेल/डेस्क: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आप नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार (17 मार्च) राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. उनकी कोर्ट में पेशी रिमांड खत्म होने को लेकर हुई. उनकी रिमांड को लेकर सुनवाई हुई.
इस दौरान ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने की मांग की. कोर्ट ने उनकी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी है. वो अब 22 मार्च तक रिमांड में रहेंगे. हालांकि इस केस से जुड़े कई अहम फैक्ट को सामने रखते हुए ईडी ने उनकी 7 दिन और रिमांड की मांग की थी.
दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति में बदलाव करने के कथित घोटाले के आरोप में बीती 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनीष सिसोदिया को 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था.