हाई कोर्ट के समक्ष भारत का राजपत्र लिखा शिलापट्ट स्थापित करने को लेकर हुआ हंगामा
1 min readराँची: राजधानी रांची के झारखंड हाई कोर्ट परिसर में पुलिस के उस समय हाथ पांव फूल गए जब 22 जिलों से पड़हा पंचायत के प्रतिनिधि भारत का राजपत्र का खुदा हुआ शिलापट्ट स्थापित करने के लिए हाईकोर्ट के गेट नंबर 1 के समीप डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के सामने स्थापित करने के लिए पहुंचे थे। हाईकोर्ट के समक्ष भीड़ देखते हुए स्थानीय थाना पहुंची और उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया। लेकिन पड़हा जनजाति के लोग नहीं माने, जिसके बाद आनन-फानन में पांच थानेदार, डीएसपी, एसडीओ और एसपी पहुचे और 3 घंटे के मशक्कत के बाद उन्हें वहां से समझा-बुझाकर हटाया गया।

गैजेट स्थापित करने पहुंचे पड़हा पंचायत के सदस्यों का कहना है कि संविधान के पांचवी और छठी अनुसूची पैरा 6 के उप पैरा 2 के तहत आदिवासियों के अधिकार को यहां के सरकार और अधिकारी लागू नहीं होने देना चाहते हैं ।और यही वजह है कि यहां के आदिवासी दबे और शोषित हो रहे हैं। उन्होंने यह साफ कहा कि पांचवी और छठी अनुसूची के तहत झारखंड के आदिवासियों पर कोई केस मुकदमा लागू नहीं होता और इनका कानून भी अलग है। सभी सदस्यों का कहना था कि आजादी के 71 वर्ष बाद भी उनका हक अधिकार उन्हें नहीं मिला है जो संविधान द्वारा उन्हें मिला है।