स्टेट रिसोर्स सेंटर झारखंड के द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों को गरीब रथ से रांची रेलवे स्टेशन लाया गया
1 min readझारखंड से पलायन किए 12 बालिकाएं और 2 बालको को दिल्ली से रेस्क्यू कर रांची लाया गया, जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला की 5, पाकुड़ जिला की 1, साहिबगंज जिला की 2, सिमडेगा जिला की 1, गोड्डा जिला की 2, गुमला जिला की 1 और खूंटी जिला से 1 बालिका शामिल है। सभी बच्चे अंडर 18 है । दलालों के द्वारा इन बच्चों को बहला-फुसलाकर नई दिल्ली अच्छे काम करने को कह कर ले जाया गया था। बच्चे बड़े बड़े घरों में बर्तन साफ सफाई और घरों के कई काम करने कहा जाता था। सभी बच्चों को रांची वापस लाने के लिए दिल्ली के बाल कल्याण समिति द्वारा एस्कॉर्ट आर्डर जारी किया जा चुका था। इसी के तहत झारखंड सरकार एवं बाल कल्याण संघ द्वारा दिल्ली में संचालित एकीकृत पुनर्वास संसाधन केंद्र की टीम के साथ गरीब रथ रेल से रांची लाया गया। सारी बच्चियां अपने घर पहुंच कर काफी खुश हैं और आगे अपना पढ़ाई पूरा करना चाहते हैं। पलायन और ट्रैफिकिंग के शिकार इन बालकों को दिल्ली से रांची लाने वाली टीम में वीकेएस से सुनील कुमार गुप्ता , निर्मला खालको, मंजू कुमारी और अंकिता मिश्रा के साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी शामिल है।