रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुरः बढ़ती बीमारियों में रक्त की जरूरत को देखते हुए भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद के स्वर्गीय पिता भगीरथ प्रसाद की याद में कदमा क्लब हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान महा दान में भागदारी निभाते हुए भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी साहित भाजपा के कई जिला स्तरीय नेता पहुंचे । इस रक्तदान शिविर में लगभग 300 बोतल रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। बतातें है कि रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है। इसका मकसद आम गरीब मजबूर लोगों को लाभ पहुंचाना है, जो अपने परिजनों के लिए पैसे के आभाव में ब्लड बैंक और अन्य स्थानों पर ब्लड के लिए भटकते हैं। स्वर्गीय भगीरथ प्रसाद की यह 15 वीं पुण्यतिथि है। हालांकि रक्तदान का आयोजन 8 वर्षो से किया जा रहा है ।