लालू यादव को नहीं मिली जमानत, समर्थकों में निराशा

राँची: लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले पर जमानत याचिका की सुनवाई में आज भी उन्हें राहत नहीं मिली। हालांकि आज उनके परिवार सहित राजद कार्यकर्ता काफी उम्मीद लिए हुए थे कि आज कोर्ट उन्हें जमानत दे देगी और हमारे नेता हम लोगों के बीच आ जाएंगे।
लेकिन जमानत न मिलने से आज प्रदेश राजद कार्यकर्ता काफी मायूस दिखे। प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने इसको लेकर सीबीआई को दोषी ठहराया है उनका कहना है कि सीबीआई जानबूझकर उनके जमानत पर अड़ंगा लगा रही है।