अनाब – शनाब बयान देने पर उतारू हो गए हैं झामुमों के विधायक : आकाश साहू
                जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके विधायक चादर और फादर की सरकार चलाने, जय श्री राम के नारे से परेशान होने के साथ अब समाज विरोधी भी होने लगे हैं पहले बिहार के लोगो को निशाना बनाया अब छत्तीसगढ़ के लोग उन्हें रास नहीं आ रहे। इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए एकता साहू परिवार के अध्यक्ष आकाश साहू ने कहा कि झारखण्ड में रंगदारों की सरकार चल रही हैं। झामुमो के विधायक मौन हैं मैं कई ऐसे स्थान बता सकता हूँ। जहा गांव के विकास के नाम पर झामुमो कार्यकर्ता विधायक और अपने एकता के नाम पर रंगदारी वसूल करते हैं। फिर चाहे वनभोज स्थल हो या किसी कंपनी के बहार गाड़ियों से रंगदारी वसूली हो लेकिन उसपर कभी इनलोगो के मुँह से आवाज नहीं निकलती हैं और अब भ्रस्टाचार की मईया पूजा सिंघल के कारण झामुमो की सरकार की नईया डूबती दिखी तो तिलमिला कर अनाब सनाब बयान दे रही हैं। झामुमो के विधायक और उनके लोगो को बता दे कि कुछ घंटे पहले झामुमो के विधायक सुदिव्य सोनू व सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा था की छत्तीसगढ़ के लोग यह तय नहीं करेंगे की आदिवासी कौन हैं।