चांडिल डेम का 7 फाटक खोला गया : दर्जनों गांव में घुसा डैम का पानी
चांडिल : चांडिल डेम में पानी बढ़ाने कर कारण 7 फटाक खोला गया। जहा ईचागढ़ विधानसभा के दर्जनों गांव में घुसा डैम का पानी। विधायक पहुची कहा पानी बढ़ने से फाटक खोला गया गांव में घुसे पानी के बाद राहत कार्य किए जा रहे है। लगातार हो रहे बरसात के कारण चांडिल डैम का जलस्तर बढ़कर 181.55 मीटर पर पहुंच गया है। वही डैम का जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में डैम का पानी घुस गया है। डैम का पानी गांव घुसने से विस्थापित गांव के लोगों में भय का माहौल है। वही डैम का जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़, बुरुहातु, मौसाड़ा, दयापुर, दुलमी, उदाटांड़, बाबू चामदा, काली चामदा, लोपसोडीह, गाढ़ाडीह, लावा, बांधडीह, केंदाआंदा, बांदावीर आदि गांव में पानी घुस गया है जिससे लोग परेशान हैं। मालूम हो कि वर्ष 2017 में चांडिल डैम का जलस्तर बढ़कर 182.65 मीटर पर पहुंचा था। जहा विधायक सविता महतो के मौजूदगी में खुला चांडिल डेम का सात रेडियल गेट खोला गया। सुवर्णरेखा नदी का निचले स्तर जलस्तर बढ़ने से खतरा कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर, उड़ीसा पश्चिम बंगाल आदि राज्य हाई एल्ट कर दिया गया। खरकाई व सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा।