टाटा कंपनी में मजदूरों को बिना कारण हटाने का मामला, यूथ इंटक ने उप श्रमायुक्त से की शिकायत
जमशेदपुर:टाटा कंपनी के एक संवेदक द्वारा मजदूरों को बिना किसी कारण काम से हटाने के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। मजदूरों ने पहले ही मार्च में उप श्रमायुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लंबे समय तक न्याय न मिलने पर मजदूरों ने मामला यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सत्यम सिंह के सामने रखा। सत्यम सिंह ने इसे पूर्णतः गैरकानूनी करार देते हुए कहा कि यूथ इंटक मजदूरों के अधिकारों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। यूथ इंटक ने श्रम विभाग से जल्द कार्रवाई कर मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग की है।