पेगासस को लेकर युवा कांग्रेस ने किया आंदोलन
जमशेदपुर : जमशेदपुर में युवा कांग्रेस ने भारत सरकार द्वारा इजराइल से खरीदे गए पेगासेस सॉफ्टवेयर का विरोध जताते हुए जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पांच वर्ष पहले इस सॉफ्टवेयर को खरीदा था और इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से देश के लोगों की जासूसी की जा रही है और लोगों का पूरा डेटा इजराइल को जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि जानबूझकर इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भाजपा जासूसी का काम कर रही है और अपने देश का डेटा दूसरे देश को देने का कार्य कर रही है। जिसके ख़िलाफ़ युवा कांग्रेस आंदोलन कर रही है।