महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार के नीतियों को महंगाई के लिए ठहराया जिम्मेदार
राँची: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की मूल्य और महंगाई पर यूथ कांग्रेस ने आज रिक्शा जुलूस निकाला इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान जुलूस में शामिल यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान अली ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा ने केंद्र सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया।
गौरतलब है कि 7 जुलाई से 17 जुलाई तक लगातार कांग्रेस पार्टी देशभर में महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन कर केंद्र के नीतियों का विरोध कर रही है इसी क्रम में आज झारखंड यूथ कांग्रेस ने राजधानी के मुख्य चौराहा अल्बर्ट एक्का चौक में महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन किया।