योग दिवस : टाटा स्टील एलडी 1 में मनाया गया योग दिवस
1 min read






जमशेदपुर : 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जहाँ एक तरफ पूरी दुनियाँ में योग दिवस मनाया जा रहा हैं वहीं आज टाटा स्टील एलडी-1 में यूनियन के यूसीएम अमरनाथ ठाकुर के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि डेली करें योग रहे निरोग, उन्होंने कहा कि योग ही एक ऐसा व्ययाम है। जिसे लोग अपनी दिनचर्या में शामिल करके स्वस्थ रह सकते हैं। और सुखद जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेपी लंका, कृष्णा यादव, डीकेएम राजू, राजेश ठाकुर, संजय सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, बेजू पंडित, प्रदीप पंडित आदि मौजूद थे।