स्वदेशी मेले में योग प्रतियोगिता, दहेज कुप्रथा एवं घरेलू हिंसा मुक्त समाज के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
                न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज स्वदेशी मेले में योग प्रतियोगिता, दहेज एवं घरेलू हिंसा मुक्त समाज के विषय पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक संध्या में हराधन महतो जी के द्वारा छऊ नृत्य लोगों का आकर्षण का केंद्र बना।
योग प्रतियोगिता में जज के तौर पर पतंजलि के युवभारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार जी रहे। इस आयोजन की संयोजक योग शिक्षिका श्रीमती किरणजीत कौर जी रही। इस प्रतियोगिता में 9 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के 55 बच्चों ने भाग लिया जिसमे लड़कों में प्रथम स्थान उत्कर्ष कुमार साव और लड़कियों में प्रथम स्थान रिया शर्मा रही।
आज की संगोष्ठी में अतिथि में रंभा कॉलेज की डॉ कल्याणी कबीर जी और राष्ट्रपति पुरुष्कार सम्मानित डॉ अनिता शर्मा जी रहीं।
आज की सांस्कृतिक संध्या के अतिथि टाटा स्टील लैंड डिपार्मेंट के हेड अमित कुमार सिंह प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह एवं ब्रह्मानंद के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष गुप्ता और शाह स्पंज के निदेशक सुमित्रा जी रहे। आज हराधन महतो की टीम के द्वारा छऊ नृत्य के माध्यम से महिसासुर वध एवं रामायण के कुछ छंद को दिखाया गया।